द्रुतगामी समाचार, बिजय, दुर्गापुर : – दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच की पूर्व सूचित द्विवार्षिक साधारण सभा का आयोजन 22 नवंबर 2020 रविवार को ट्रॉईका पार्क, सिटी सेंटर के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित किया गया था। डॉक्टर सत्यदेव ओझा ने अध्यक्षता और श्री विश्वजीत मजूमदार ने सभा का संचालन किया। सभा का आरंभ करते हुए समन्वयक जेपीएन ओझा जी ने मंच के 2 वर्षों की यात्रा, उसके विभिन्न पड़ाव, सदस्यों का सहयोग तथा कार्यों का सविस्तार वर्णन किया और आगे भी इसी प्रकार सदस्यों को मंच की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग देने के लिए आह्वान किया। तत्पश्चात मंच के कोषाध्यक्ष श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा जी ने मंच के 2 वर्षों 2018-19,19-20 के द्विवार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा ऑडिटर द्वारा सत्यापित रिपोर्ट मंच के सम्मुख रखा। उपस्थित सदस्यों ने आय- व्यय लेखा को पारित किया। इसके पश्चात मंच के सचिव श्री धर्मेंद्र यादव जी ने अपना सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रारंभ में सभी माननीय सदस्यों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने मंच के द्वारा पिछले 2 सालों में किए गए कार्यों का जिक्र किया। हिंदी चेतना दौड़, पत्रिका प्रकाशन, कवि सम्मेलन, मिलन समारोह, स्कूली विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता की चर्चा करते हुए कहा कि संस्था हिंदी के प्रचार प्रसार और हिंदी प्रेमियों को जोड़ने में कार्यरत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी वर्षों में हम और अधिक कार्यों को विस्तार दे पाएंगे। तत्पश्चात 2020- 21, 21- 22 के लिए कार्य समिति का गठन किया गया। मंच की सदस्या सुश्री धृति बनर्जी के सुझाव पर सभा ने सर्व सम्मति से समाज के गरीब और जरूरतमंद बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के बालक बालिकाओं को निःशुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था करने का प्रस्ताव पारित किया। निकट भविष्य में स्थान उपलब्ध होने के साथ-साथ यह कार्य शुरू होगा। आशा है, स्थान भी शीघ्र उपलब्ध हो जाएगा। प्रस्तावित विषयों पर चर्चा के लिए नई कार्यकारिणी की पहली बैठक 13/12/ 2020 रविवार शाम 4:00 बजे चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन बेनाचिटी में होगी।
डॉक्टर परमानंद यादव, राजू सिंह, भोला भगत,बलिराम चौधरी, डॉ प्रदीप कुमार यादव, राकेश ओझा, लालबाबू प्रसाद, श्री सीता राम साव, सूरज मंडल, नारायण राजभर प्रमुख सभी उपस्थित सदस्यों को अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा संपन्न हुई।
कार्य समिति 2020-21,21-22
मार्गदर्शक मंडल – I)डॉ.श्री कृष्ण राय ii)डॉ.महेंद्र प्र.कुशवाहा iii) श्री विश्वजीत मजूमदार iv) डॉ.परमानंद यादव v) श्री सीताराम साव।
समन्वयक- श्री जेपीएन ओझा
अध्यक्ष – शिव सागर उपाध्याय
उपाध्यक्ष – I) श्रीमती असिमा चक्रवर्ती ii) डॉ सत्यदेव ओझा
महासचिव – श्री धर्मेन्द्र यादव 6 . सचिव – I) डॉ प्रदीप कुमार यादव ii) सुश्री धृति बनर्जी iii) श्री भोला भगत 7 . संयुक्त सचिव – I) श्री बलिराम चौधरी ii) श्री सत्येंद्र तिवारी iii) श्री राजू सिंह 8 . संगठन सचिव – I)श्री लाल बाबू प्रसाद ii) श्री सुशील शर्मा iii)श्री बृजेश पाण्डेय
कोषाध्यक्ष – श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा 10.उप कोषाध्यक्ष – श्री श्याम कुमार मंडल
कार्यकारिणी सदस्य I) डॉ. रुकैया शाहीन ii)डॉ मीना सिंह iii)श्रीमती शिल्पी मजूमदार iv)श्री संजय कुमार मिश्रा v)श्री राकेश ओझा vi)श्री नारायण राजभर vii) श्री सूरज मंडल सत्यापित व प्रेषित द्वारा – जेपीएन ओझा समन्वयक, दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच