द्रुतगामी समाचार / बिजयं : – अनेकल तालुक के कल बालू गांव में विवेकानंद केंद्र विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की 158 वी जयंती , समर्थ भारत पर्व समारोह समारंभ और विद्यालय का 20 वीं वार्षिक समारोह समारंभ आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई मुख्य अतिथि रमेश आराध्य , श्री जगदीश के आर , डिपो प्रबंधक और श्री सुधीर ( एच आर , ) जाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जिगनी औद्योगिक क्षेत्र श्री रवि कुमार , ( मैनेजिंग ट्रस्ट ) बेंगलुरू मईको नागराज , ( ग्राम पंचायत सदस्य कल बालू ) और विवेकानंद केंद्र विद्यालय प्रकल्प समिति सदस्य श्री नागेश जी , श्रीमती विजयलक्ष्मी राम कृष्णा , और श्रीमती पुटाराजम्मा उपस्थित थे । भारत माता की आरती , और वंदे मातरम गीत गाकर सभी लोगों का स्वागत किया गया ।
बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया विवेकानंद की विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा कहानी , भाषण , सुविचार , प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए । जून – जुलाई 2020 एसएसएलसी की परीक्षा में उत्कृष्टता के साथ वर्ष के छात्र और छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में स्कूल के पूर्व छात्र , ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने भाग लिया । कांता दीदी ने धन्यवाद अर्पित किया ।